सिवान: जिले में लगातार आपराधिक घटनाएं बढ़ रही है, अपराधीक घटनाओं को लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व सांसद ओम प्रकाश यादव ने बिहार सरकार पर हमला बोला है। पूर्व सांसद ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि जिला प्रशासन के साथ-साथ बिहार सरकार अपराधिक घटनाओं को रोकने में असफल हो रही है। बिहार में जंगल राज की वापसी हो गई है। लगातार अपराधी निडर होकर किसी व्यवसायी या किसी व्यक्ति को गोली मारकर हत्या कर दे रहे हैं। किसी के साथ बलात्कार करते हैं तो किसी के रूपए पैसे लूट लेते हैं। उसके बावजूद जिला प्रशासन के द्वारा कड़ी कार्रवाई नहीं की जाती है और अपराधियों पर अंकुश नहीं लगाया जाता है। वही उन्होंने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था फेल है।

सिवान: नौतन थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक कर से वाहन जांच के दौरान भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है. इसके साथ ही एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. इस संबंध में थाना पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था इसी दौरान एक कर चालक कर लेकर भागने का कोशिश करने लगा पुलिस ने उसे चारों तरफ से घर कर पकड़ा और तलाशी ली, तलाशी के दौरान कार से 370.620 लीटर विदेशी शराब साथ एक शराब तस्कार को गिरफ्तार किया गया.

दरौंदा थाना क्षेत्र के भिखाबॉध पैगम्बरपुर मुख्य सड़क में अंबिका फर्निचर से 100 गज आगे से पुलिस ने हथियार के साथ तीन अपराधकर्मियो को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में रामचंद्रपुर निवासी जितेन्द्र कुमार पासवान, रामचंद्रपुर निवासी राजू तथा बालबंगरा निवासी कौशल कुमार के रूप में हुई है। तीनों थाना दरौंदा जिला सिवान द्वारा अवैध आगनेयाश्त्र 02 देशी पिस्तौल 01 सिक्सर एवं 07 गोली तथा 03 मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में दरौंदा थाना कांड स० 316/23 धारा 25 ( 1 - b ) a / 26 / 35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है। वहीं थाना अध्यक्ष ने बताया कि इनका आपराधिक इतिहास दरौंदा थाना कांड सं० 219/22 धारा 341/323 / 324 / 504 / 506 / 307 / 379 / 34 भा ० द ० वि ० के अंतर्गत राजू पटेल पे ० शिवनाथ पटेल सा ० रामचन्द्रपुर थाना दरौंदा जिला सिवान के विरूद्ध दर्ज हैं।

सीवान जिले के मैरवा प्रखंड परिसर में स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय से आगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं ने अपने हक की लड़ाई के लिए बिगुल फूक दी है। प्रखंड परिसर से सैकड़ो की संख्या में सेविका और सहायिकाओं ने रैली निकालकर आर पार की लड़ाई लड़ने की चेतावनी दी है। यह रैली मझौली चौक से , थाना रोड, स्टेशन चौक मेन रोड होते हुए प्रखंड परिसर में जाकर समाप्त हुआ। रैली के दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है। बिहार प्रदेश अध्यक्ष पुष्पा पांडेय ने सीडीपीओ को ज्ञापन दिया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस बार की लड़ाई आर पार की है। हम सम्मानजनक वेतन के सिवा कुछ भी स्वीकार नही करेंगे। इनकी मांग जायज है। सरकार की इनकी मांग को हर हाल में पूरा करना चाहिए। प्रखंड अध्यक्ष सरस्वती देवी ने कहा की सेविकाओं को 24 हजार तथा सहायिकाओं को 9 हजार मानदेय दिया जाये। अन्य राज्यो की तरह रिटायरमेंट के लाभ के साथ मिनी आगनबाड़ी को सामान्य आगनबाड़ी का दर्जा दिया है। अगर सरकार हमारी मांगे पूरी नही करती है।तो अनिश्चिकालीन धरना जारी रहेगा। सेविका प्रेमशीला देवी ने कहा कि अप्रैल से हमलोगो का मानदेय बाकी है। अन्य कर्मियों को मानदेय का भुगतान ससमय हो जाता है। लेकिन सरकार हमलोगो के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। रैली में रिंकू देवी, पूनम कुमारी, रेणु देवी, कुंती देवी, रौशन आरा,रमिता देवी, मंजू देवी, चंदा देवी ,सरिता देवी समेत सैकड़ो सेविका और सहायिका शामिल थी।

सिवान: बसंतपुर उच्च माध्यमिक विद्यायल के एक छात्र से मारपीट करने पहुंचे एक युवक के हाथ से देशी कट्टा को पुलिस ने बरामद किया है. उसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मारपीट करने पहुंचे दो युवकों को हिरासत में ले लिया. घटना के बारे में पीड़ित छात्र व करहीं खुर्द के परशुराम राय के पुत्र पितांबर कुमार ने थाने में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगायी. छात्र ने बताया कि उच्च माध्यमिक विद्यालय बसंतपुर में पढ़ने आया था. इस दौरान बसंतपुर थाना क्षेत्र के कोडर के अमित कुमार व मुकुल कुमार स्कूल परिसर पहुंचे और मुझे गाली देते हुए मारपीट करने लगे. इस दौरान अमित ने अपने कमर से देशी कट्टा निकाल कर मुझ पर तान दिया. तभी स्कूल के कुछ छात्रों ने दोनों को पकड़ने का प्रयास किया. भागने के क्रम में स्कूल परिसर में अमित के हाथ से कट्टा गिर गया. पुलिस ने कट्टा बरामद कर त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर दोनो को जेल भेजा गया.

सिवान: रधुनाथपुर थाना क्षेत्र के सरयू नदी के सीमावर्ती दियारा पतार, नरहन इलाके में पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार सिन्हा के निर्देश पर अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध पुलिस ने अभियान चलाया। इस दौरान थानाध्यक्ष मोहम्मद तनवीर आलम के नेतृत्व में पुलिस बल की टीम ने रधुनाथपुर के दियारा क्षेत्र में अवैध शराब की विरुद्ध छापेमारी किया। छापेमारी के दौरान कई शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया गया। जबकि सैकड़ो लीटर महुआ पासा शराब को विनष्ट किया गया। इधर छापेमारी की भनक लगते ही अवैध शराब कारोबारी में हड़कंप मच गया।

सिवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के कौड़िया टोले इंदर राय के निवासी जनक तिवारी के घर में घुसकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया. इस मामले को लेकर पीड़ित के आवेदन पर पांच लोगों के विरुद्ध घर में घुस कर मारपीट करने एवं बहू के गले से मंगल सूत्र निकाल लेने की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उन्होंने अपने आवेदन में अपने पट्टीदार रामबाबू तिवारी, धनंजय तिवारी उर्फ धनील तिवारी, शारिका देवी, हिमांशु शेखर, सुधांशु शेखर को आरोपित किया है. वहीं थाना अध्यक्ष ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. मामले में अनुसंधान किया जा रहा है.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.