सिवान जिला के बड़हरिया थाना क्षेत्र के त्रिलोकी हाता में आपसी विवाद को लेकर बदमाशों ने एक युवक को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। घायल युवक की पहचान त्रिलोकी हाता गांव निवासी चंचल पांडेय के रुप में की गई है। जिसके बाद घायल को स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराया गया। जहा से चिकित्सकों ने हालात की गंभीरता को देखते हुए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के संबंध में घायल के परिजनों ने बताया कि युवक बाजार से घर आ रहा था इस दौरान रास्ते में कुछ बदमाशों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है। फिलहाल घायल का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
Transcript Unavailable.
मैरवा पुलिस ने व्यवसायी से रंगदारी मांगने के मामले में दो अपराधी को दो कट्टा और तीन जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। घटना मैरवा थाना क्षेत्र के इमलौली नहर पुल की है। जहा पुलिस ने वाहन जांच के दौरान दो अपराधियो को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से दो कट्टा, तीन जिंदा कारतूस तथा एक बाइक को बरामद किया है। गिरफ्तार अपराधी की पहचान मैरवा थाना क्षेत्र के पुखरेडा गांव के पारसनाथ यादव के पुत्र रत्नेश यादव तथा इमलौली गांव के रमेश यादव के पुत्र चंदन यादव के रूप में हुई। गिरफ्तार अपराधियो ने पूछताछ में बताया कि नौतन और मैरवा के व्यवसायियों से रंगदारी मांगने वाला मुख्य सरगना सीवान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के जमसिकडी गांव का नीतीश कुमार है। जो दहशत फैलाने के लिए व्यवसायियों के ऊपर फायरिंग किया था।
सिवान आरपीएफ ने अनाधिकृत रूप ट्रेन की एसी बोगी में घुसकर किन्नर द्वारा यात्रियों से जबरन रुपये मांगते हुए पकड़ा है। पकड़ा गया किन्नर बांका जिला के अमरपुर निवासी रेखा कुमारी उर्फ गुलशन है. मामले में उप निरीक्षक सुरेश चंद्र पांडेय ने बताया कि मैं टीम के साथ निरीक्षण कर रहा था. इस दौरान गाड़ी संख्या 15027 अप प्लेटफार्म संख्या तीन पर आई. जिसे चेक करने पर कोच संख्या एस थ्री में एक किन्नर को यात्रियों से रुपये मांगते हुए पकड़ा गया. पूछताछ के बाद अवैध रूप से यात्रियों से रुपये मांगने के आरोप में उसे गिरफ्तार किया गया.
सिवान जिला स्तरीय 20 सूत्री समिति में कांग्रेस के नेता कमलेश सिंह को सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया है। 20 सूत्री समिति सदस्य का दायित्व मिलने के बाद कांग्रेसी नेता कमलेश सिंह ने अपने कार्यालय पर सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कांग्रेस नेता ने कहा कि सबसे पहले भ्रष्टाचार पर लगाम लगाना मेरा पहली प्राथमिकता होगी मेरे समक्ष जो भी मामला आएगा उसको समिति की बैठक में मजबूती के साथ उठाने का काम करूंगा वही 20 सूत्री समिति सदस्य मनोनीत होने पर पार्टी नेताओं और समर्थकों ने कमलेश सिंह को बधाई दी।
सिवान शहर के निराला नगर स्थित माध्यमिक शिक्षक संघ भवन पर सोमवार को पुर्व विधान परिषद सदस्य सह माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष दिवंगत केदारनाथ पांडेय की प्रथम पुण्यतिथि मनाई गई। इस दौरान सर्वप्रथम दिवंगत शिक्षक नेता केदारनाथ पांडे की तैल चित्र पर बिहार विधानसभा अध्यक्ष और बिहारी चौधरी, एमएलसी सह शिक्षक नेता डॉ. वीरेंद्र नारायण यादव, भाजपा नेता मनोज कुमार सिंह, माध्यमिक संघ के अध्यक्ष बगेंद्रनाथ पाठक, शिक्षक नेता राजन तिवारी, राकेश सिंह समेत तमाम शिक्षा जगत से जुड़े हुए लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान वक्ताओं ने शिक्षक नेता सह पूर्व एमएलसी केदारनाथ पांडे के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा की वह हिन्दी साहित्य सम्मेलन सीवान के सचिव, भोजपुरी साहित्य सम्मेलन सीवान के सचिव और बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के महासचिव पद पर लंबे समय तक रहे। इसके अलावा वे भारत-सोवियत मैत्री संघ और भारत-जर्मन मैत्री संघ के भी सदस्य रहे।
सिवान में डेंगू के डंक का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा. एक तरफ जहां डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ रही है तो वहीं दूसरी तरफ मौतों का आंकड़ा भी बढ़ता ही जा रहा है. जिले के एक ही गांव में डेंगू से तीन लोगों की मौत हो गई है. घटना से गांव के लोगों में दहशत का माहौल है. डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग पहले से अलर्ट था ही लेकिन मौतों का आंकड़ा बढ़ने के बाद और ज्यादा अलर्ट हो गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि चैनपुर प्रखंड के खलका बाजार के चौधरी टोला में एक सप्ताह के भीतर तीन लोगों की डेंगू से मौत हो गई वहीं आधा दर्जन लोग अभी भी डेंगू से पीड़ित है. मामले की जानकारी होने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम सक्रिय हो गई और आनन फानन में उक्त गांव पहुंच कर दवा का छिड़काव शुरू कराया. वहीं कैंप लगाकर सबकी जांच भी कराई. इस दौरान कैंप में कुल 46 लोगों का सैंपल जांच किया गया, जिसमें 6 लोग डेंगू से पॉजिटिव पाए गए.
सिवान जिला मुख्यालय समेत तमाम प्रखंडों में रविवार सुबह करीब 7 बजकर 24 मीनट के करीब लोग नींद से जगे ही थे, तभी अचानक धरती हिलने से लोगों को भूकंप का एहसास हुआ. धरती हिलने के एहसास के बाद बिल्डिंग और मकानों में रहने वाले लोग बाहर खुले मैदान में निकल आए. बताया गया है कि भूकंप का केंद्र नेपाल में काठमांडू के निकट रहा. भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.3 बताई जा रही. बताया जाता है कि सुबह में 7.24 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. महज कुछ सेकेंड के लिए ही धरती हिलने से लोगों में दहशत का माहौल कायम हो गया. हालांकि प्रारंभिक सूचना के अनुसार कहीं से किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.