गोरियाकोठी माझी मुख सड़क पर अपने ही बाइक से गिरकर एक युवक घायल हो गया। घायल युवक की पहचान एकमा थाना क्षेत्र के रहने वाले मंतोष कुमार सिंह के रूप में पहचान हुई है। घायल युवक को ग्रामीणों द्वारा निजी डॉक्टरों का क्लीनिक में भर्ती कराया गया जहां पर उसकी मरहम पट्टी की गई।

गोरेयाकोठी प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों ने दोपहर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. सुबोध कुमार के कार्यालय में घुसकर उनसे मारपीट की। इससे अस्पताल में अफरातफरी मच गई। बाद में स्वास्थ्यकर्मियों ने वहां पहुंच प्रभारी का बचाव किया। घटना में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के दाहिने हाथ में गंभीर चोटें भी आई हैं। जानकारी के अनुसार प्रभारी चिकित्सा पदधिकारी व अन्य कर्मी मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम का उद्घाटन व मानिटरिंग करने के बाद अस्पताल लौटे थे। प्रभारी अपने कार्यालय में और अन्य कर्मी अपने निर्धारित कमरों में पहुंच गए। इसी बीच अस्पताल में तैनात दंत चिकित्सक डा. अभिषेक कुमार राज व डा. मनोज कुमार प्रभारी के चेंबर में गाली-गलौज करते हुए घुस गए व उनसे हाथापाई शुरू कर दी। शोर सुनने पर स्वास्थ्य प्रबंधक बीके सिंह, अंकित अमन व अन्य कर्मी प्रभारी के चेंबर में पहुंच बीच- बचाव कर प्रभारी को चिकित्सकों के चंगुल से छुड़ाया। घटना के बाद प्रभारी ने पूरे मामले की लिखित सूचना 5 सिविल सर्जन को देते हुए मार्गदर्शन मांगा है। प्रभारी ने बताया कि मामले की प्राथमिकी के लिए थाने में आवेदन - भी दी जा रही है।

गोरेयाकोठी प्रखंड के छितौली स्थित राम जानकी मंदिर परिसर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर कृष्ण छठिहार का आयोजन किया गया। इस दौरान पूजा-अर्चना के अलावा विशाल भंडारा व भजन- कीर्तन में सैकड़ों लोग शामिल हुए। ग्रामीणों ने बताया कि कई वर्षों से यह आयोजन लगातार किया जा रहा है। इसमें स्थानीय लोग बढ़-चढ़ कर भाग लेते हैं।भजन-कीर्तन के देर शाम तक चले कार्यक्रम में लोग भक्ति के सागर में गोते लगाते दिखे। इस अवसर पर हेमंत साहू, अनिल साहू, राजू साहू, सत्येन्द्र बाबा, राजेश गुप्ता आदि उपस्थित थे।

गोरियाकोठी मनरेगा कार्यालय में 2 मिनट का मौन रखकर शोक सभा का आयोजन किया गया। बताते चले कि इस शोकसभा का आयोजन गोरिया कोठी मनरेगा कार्यालय में कार्यरत नवल किशोर सिंह के अचानक हुई मौत को लेकर किया गया बताते चले कि नवल किशोर सिंह मनरेगा कार्यालय में prs के पोस्ट पर कार्यरत थे

गोरियाकोठी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए गोरियाकोठी थाना कांड-218/23 धारा-307 ipc के अभियुक्त अमरेश महतो पिता अमरजीत महतो घर लीलारो गोरियाकोठी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया

गोरिया कोठी पुलिस ने गुप्त सूचना का आधार पर कार्रवाई करते हुए गोरियाकोठी थाना कांड-125/23धारा-366/34 ipc की अपहृता को बरामद कर मेडिकल जाँच और 164 का ब्यान कराने के लिए सिवान भेजा गया।

गोरियाकोठी प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों से किसानों द्वारा बारिश के समय डीजल अनुदान राशि प्राप्त करने को लेकर किए गए आवेदन पर डीजल अनुदान राशि नहीं मिलेगी। इस संबंध में कृषि विभाग के कर्मियों द्वारा जानकारी दी गई कृषि विभाग के कर्मियों ने बताया कि जिस समय बारिश हो रही है उसे समय किसानों द्वारा डीजल अनुदान राशि प्राप्त करने को लेकर आवेदन किया गया है ऐसे में उन्हें डीजल राशि अनुदान के रूप में प्राप्त नहीं होगी।

गोरिया कोठी अंचल कार्यालय में शुक्रवार को जमीनी विवाद निपटारा करने को लेकर 16 लोगों द्वारा आवेदन दिया गया इस संबंध में आंचल कर्मियों द्वारा जानकारी दी गई। आंचल कर्मियों ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न वार्ड से आए हुए लोगों द्वारा जमीन विवाद निपटारा करने को लेकर आवेदन दिया गया है।

गोरियाकोठी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को लधिबाजार से एक मोटरसाइकिल पर सवार एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तार व्यक्ति के पास से एक देसी कट्टा तथा एक गोली भी बरामद हुआ है गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान विजय सहनी उर्फ लंबू के रूप में हुई है।

गोरिया कोठी प्रखंड के विभिन्न मंदिरों में बुधवार को कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर श्रद्धालुओं द्वारा पूजा अर्चना की गई। बताते चले ऐसी मान्यता है कि कृष्ण जन्माष्टमी का अवसर पर पूजा करने से लोगों की सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।