बिहार राज्य के सिवान जिला के हसनपुरा प्रखंड के एमएच नगर थाना क्षेत्र के उसरी खुर्द स्थित नबीगंज गांव निवासी सूलेमान मंसूरी की झोपड़ीनुमा घर मे अचानक हुई अगलगी में हजारों की संपति जल कर राख हो गया। इस आगलगी में मशीनरी सामान सहित करीब छह से सात हजार की संपति का नुकसान हुआ है। आग लगने का कारणों का पता नही चल सका है। ग्रामीणों का कहना है कि आग अचानक लग गई। आग लगने के बाद स्थानीय ग्रामीण आग बुझाने में जुट गए। काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया। तब तक झोपड़ी में रखे सब कुछ जल कर राख हो गया।
बिहार राज्य के सिवान जिला के लकड़ी नबीगंज प्रखंड क्षेत्र के बिजली के शॉर्ट सर्किट चिंगारी निकलने से मदारपुर निवासी परशुराम शाह के पुत्र ध्रुप साह के झोपड़ीनुमा घर में आग लग गई। जिससे हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गई। अप्रैल माह में भीषण गर्मी पड़ रही है और आए दिन लगातार आगलगी की घटनाएं घट रही हैं फिर भी बिजली विभाग के अधिकारी कुछ नहीं कर पा रहे है। लकड़ी नाबीगंज और बसंतपुर प्रखंड में एक सप्ताह में आगलगी की लगभग आधा दर्जन घटनाएं हो चुकी हैं। मौके पर अंचलाधिकारी नेहा कुमारी पहुंच परिवारजनों को सान्त्वना व उचित मुआवजा दिलाने की बात कही ।
सिवान में बुधवार को धूमधाम से भगवान श्रीराम की शोभा यात्रा निकाली गई। शहर के गांधी मैदान से यात्रा निकाली और गाजे बाजे के साथ जेपी चौक पहुंची। इसके बाद वापसी में अस्पताल मोड़ , शांति वट वृक्ष , तुरहा टोली , बड़ी मस्जिद होते हुए गांधी मैदान पहुंची और यात्रा समाप्त हो गई। इसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। डीजे पर नाचते - झूमते सभी ने पर्व को शांति से मनाया। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी चप्पे - चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती देखने को मिली । इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की गई। कंट्रोल रूम से भी हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही थी। एसडीपीओ ने कहा मुख्य जगहों पर दंडाधिकारी और अधिकारी को नियुक्त किया गया था। यात्रा को लेकर शहर में बिजली की कटौती भी की गई। पूरे शोभा यात्रा की विडियो ग्राफी भी कराई गई।
रघुनाथपुर सिवान। रघुनाथपुर प्रखंड के सरकारी गैर सरकारी विद्यालय सहित कई जगहों पर मनाई गई सम्राट अशोक की जयंती। मंगलवार को रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र के सरकारी गैर सरकारी विद्यालयों सहित कई जगहों पर सम्राट अशोक की जयंती मनाई गई इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में आए हुए लोगों ने सम्राट अशोक के जीवनी पर प्रकाश डाला तथा उनके बारे में लोगों को जानकारी दी।
हसनपुरा सिवान।हसनपुरा प्रखंड के लहेजी स्थित गांधी स्मारक उच्च विद्यालय बूथ संख्या 34, 35 व 42 के बीएलओ, शिक्षकों तथा स्कूली बच्चों के साथ मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान लेखापाल श्री कुमार ने बताया कि रैली के माध्यम से अपना मत प्रयोग करने के लिए सभी लोगों को जागरूक किया। साथ ही मतदान करने के लिए शपथ दिलाया गया। वही दूसरी तरफ स्थानीय अधिकारियों द्वारा लगातार बूथों का भी भौतिक सत्यापन किया जा रहा है। ताकि मतदान के दिन बूथ पर मतदाताओं को किसी तरह का कोई कठिनाइयां उत्पन्न न हो सकें। इसके लिए प्रखंड प्रशासन काफी सक्रिय है। मौके पर शिक्षक संजय यादव, बसंत कुमार, धर्मेंद्र कुमार, रघुनाथ पंड़ित सहित अन्य शिक्षक व शिक्षिका के अलावे स्कूली बच्चे उपस्थित थे।
चल रहे चैत्र नवरात्र के आज छठे दिन मां कात्यायनी की पूजा अर्चना श्रद्धालुओं द्वारा श्रद्धा सुमन के साथ की गई चैत्र नवरात्र का हिंदू धर्म में काफी महत्व होता है चैत्र नवरात्र में मां के अलग-अलग रूपों की पूजा अर्चना श्रद्धालुओं द्वारा की जाती है इसी क्रम में आज मां कात्यायनी की पूजा अर्चना श्रद्धालुओं द्वारा श्रद्धा सुमन से करते हुए सुख संपत्ति की कामना की गई
रघुनाथपुर सिवान। रघुनाथपुर थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार लगाकर जमीन से जुड़े विवादों का निपटारा किया गया। इस संबंध में रघुनाथपुर अंचल कर्मियों द्वारा जानकारी दी गई। वही बताया गया कि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों से आए हुए लोगों का आपसी सहमति बनाते हुए जमीनी विवादो निपटारा किया गया।
सिसवन सिवान।सिसवन प्रखंड के सभी पंचायतों के विधालयों के शिक्षक, छात्रों,जीवीका दीदीयों, आंगनबाड़ी सहायिका, सेविका,की ओर से जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें सभी मतदाताओं से मतदान के दिन बूथों पर पहुंचकर मतदान करने के लिए अपील की गई। इस बीच छात्रों की तरफ से जागरूकता संबंधित नारे भी लगाए गए।सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह बीसीओ रेयाज अहमद की अगुवाई में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। हाथों में बैनर लिए तथा जागरूकता नारे के साथ सिसवन सहित अन्य गावों मे रैली निकाली गई। यहां मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान की अपील की गई। सभी से कहा गया कि अपने बहुमूल्य वोट के महत्व को समझें और लोकतंत्र की मजबूती के लिए बूथ पर पहुंचकर मतदान करें।बीसीओ रेयाज अहमद ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था को सफल बनाने के लिए मतदाताओं का जागरूक होना जरूरी है। जागरूक मतदाता ही अपने मतों को समझ सकता है।इस लोकतंत्र में व्यक्ति का सबसे महत्वपूर्ण अधिकार मत देने का अधिकार है। लोगों को अपने इस अमूल्य मत का प्रयोग जाति, धर्म, संप्रदाय एवं संकीर्ण विचारों से ऊपर उठकर विकास, शिक्षा और रोजगार को ध्यान में रखकर करना चाहिए।
बिहार राज्य के सिवान जिला के रघुनाथपुर थाना परिसर में जमीनी विवाद को लेकर जनता दरबार का आयोजन किया गया। आज के जनता दरबार में अंचल के वरीय एवं थाना के वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे आज के जनता दरबार में प्रखंड गांव पंचायत के जमीन से विवादित मामले को लेकर पहुंचे हुए थे जहां पर पदाधिकारी ने सभी मामले को देखते हुए लेते हुए आवश्यक का करवाई हेतु दिशा निर्देश दिए.
चल रहे चैत्र नवरात्रि की पांचवें दिन श्रद्धालुओं द्वारा बड़ी श्रद्धा सुमन के साथ माता के पांचवें रूप स्कंद माता की पूजा श्रद्धा सुमन के साथ की गई है चैत्र नवरात्रि का हिंदू धर्म में काफी महत्व होता है .