सिवान जिला के रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र में फलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के आज अंतिम दिन स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा डोर टू डोर जाकर दवा खिलाई गई प्रखंड क्षेत्र में फलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम कई दिनों से चल रहा है जहां स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा दो वर्ष से अधिक लोगों को फलेरिया की दवा खिलाई गई
सिवान जिला के दरौदा प्रखंड क्षेत्र में संकट चतुर्दशी बड़ी श्रद्धा सुमन के साथ मनाई गई। जहां श्रद्धालु महिलाओं द्वारा दिन भर निर्जला उपवास हुआ का शाम के वक्त चंद्र देव को देखते हुए लग दिया गया एवं पूजा अर्चना कर प्रसाद ग्रहण किया गया
बिहार के सिवान जिला से अम्बे कुमारी की रिपोर्ट: बिहार में सरकार भले ही बदल गई हो लेकिन अपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है आए दिन लूट डकैती हत्या जैसे घटना को अपराधियों द्वारा अंजाम दिया जा रहा है. इसी कड़ी में मंगलवार की दिन रात बेखौफ अपराधियों ने सिवान जिला के असाव थाना क्षेत्र के मनिया गांव के नहर के पास एक युवक से लूट के दौरान गोली मारकर घायल कर दिया है. साथ 14000 नगद समेत मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गए हैं. बताया जा रहा है कि घायल युवक बारवा निवासी राजन कुमार पाठक है जिसके पैर में लूट के दौरान अपराधियों ने गोली मारी है. जिसे सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने रेफर कर दिया है.घटना के संबंध में VIP पार्टी के जिला अध्यक्ष श्रीनिवास यादव ने बताया कि सिवान में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है प्रशासन को इस पर जल्द एक्शन लेना चाहिए. और जल्द से जल्द घटना में शामिल अपराधियों को चिन्हित कर कार्रवाई करनी चाहिए.
बिहार के सिवान जिला से राहुल कुमार की रिपोर्ट: देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज सिवान पहुंचे। उनके साथ भाजपा के दिग्गज नेता सह पश्चिम बंगाल के प्रभारी मंगल पांडेय भी रहे है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सिवान, गोपालगंज, महाराजगंज और सारण के भाजपा कोर कमेटी सदस्यों के साथ बैठक किया। बैठक के दौरान सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं नरेंद्र मोदी का प्रणाम लेकर आया हूं। सभी बीजेपी पदाधिकारियों को अपने- अपने क्षेत्र में जाकर लोगों से यही कहना है कि नरेंद्र मोदी ने प्रणाम भेजा है। उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी 2014 से सत्ता में है। आज तक एक भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा है। साथ ही कहा कि नरेंद्र मोदी को मजबूत करने के लिए आप सभी के साथ की जरूरत है। उन्होंने आगे कहा कि हमने बूथ कमेटी बनाई है। बूथ कमेटी के सदस्यों को सक्रियता की जरूरत है। सभी बीजेपी पदाधिकारियों से कहा कि हर पदाधिकारी को पांच बूथ देखना है। साथ ही चुनाव की तैयारी को लेकर पदाधिकारियों से हाल जाना। देश की अर्थव्यवस्था आगे बढ़ रही है। हम 11 वें स्थान से 5 वें स्थान पर आ गए है। हम इसी रफ्तार से तीसरे स्थान पर पहुंच जाएंगे।
बिहार के सिवान जिला के पचरुखी की रिपोर्ट: पचरुखी थाना क्षेत्र के पेंगवारा गांव से पुलिस ने छापेमारी कर 35 लीटर देशी चुलाई शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शराब धंधेबाज पेंगवारा गांव निवासी दीपक कुमार है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार धंधेबाज द्वारा खरीद बिक्री की नीयत से 35 लीटर देशी शराब लेकर जा रहा था। तभी पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर धंधेबाज को गिरफ्तार को गिरफ्तार कर लिया। जिसपर मघ निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
बिहार के सिवान जिला के दरौली की रिपोर्ट: दरौली से इस समय एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां मैरवा दरौली मुख्य सड़क किनारे नट बस्ती के समीप लगे ट्रांसफार्मर के पास करंट की चपेट में आने से एक महिला बुरी तरह झुलस गई। जख्मी महिला मंगरौली गांव निवासी जहरु नट की 45 वर्षीय पत्नी गौदी खातून है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि नट टोली के समीप लगे ट्रांसफार्मर में करंट की चपेट में आने से महिला पूरी तरह झुलस गई। जिसके बाद दरौली मुखिया लाल बहादुर कुशवाहा, वार्ड सदस्य अली अहमद उर्फ बहारन तथा स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहा चिकित्सकों के द्वारा जिंदगी और मौत से जूझ रही महिला का इलाज चल रहा है। वही इस घटना में 6 बकरियों की भी मौत हो गई। इधर इस घटना को लेकर लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है मुखिया लाल बहादुर कुशवाहा ने बताया कि बिजली विभाग के सहायक अभियंता के पास आठ बार फोन किया गया लेकिन विभाग के अधिकारी फोन उठाना तक मुनासिब नहीं समझे उन्होंने कहा कि बस्ती के पास सेp अगर ट्रांसफार्मर नहीं हटा तो होगि उग्र आंदोलन होगा.
बिहार के सिवान जिला से अम्बे कुमारी की रिपोर्ट:मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 2 मार्च से बनने वाले आयुष्मान कार्ड को मैरवा प्रखंड सभागार में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी तथा बीडीओ के अध्यक्षता में सभी डीलरों, जीविका दीदी, जनप्रतिनिधियों, सीएससी तथा आईटी सहायकों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। आपूर्ति पदाधिकारी शहाना खातून ने बताया कि 2 मार्च से प्रखंड के आठ पंचायतो व एक नगर पंचायत के 56 डीलरों के पास निशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाया जायेगा। राशन कार्डधारी अपने नजदीकी डीलर के पास राशन कार्ड और आधार कार्ड लेकर जायेंगे। डीलरों के पास मौजूद सीएससी आपरेटर आयुष्मान कार्ड बनायेगा। बीडीओ धनंजय कुमार ने बताया कि सीएससी ऑपरेटरों को डीलरों के साथ टैग किया जा रहा। प्रखंड के सभी कर्मी को नोडल पदाधिकारी बनाये गये है। उन्होंने बैठक में शामिल सभी लोगो से मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के बारे में लोगो को जानकारी देते हुए जागरूक करने का निर्देश दिया है।
बिहार के सिवान जिला से सदर की रिपोर्ट: देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का आज सिवान जिला में भाजपा कोर कमेटी की बैठक को लेकर आगमन होने वाला है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के जिला में भ्रमण कार्यक्रम से पूर्व सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य तैयारियों को लेकर जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा संयुक्त रूप सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। इस दौरान पुलिस लाईन में तैयार हैलीपेड एवं कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। उनके का जिले के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
बिहार के सिवान जिला से मैरवा की रिपोर्ट: मैरवा गुठनी मुख्य मार्ग के बभनौली चट्टी के समीप अचानक बाइक और कार में टक्कर हो गया। जिसमें बाइक पर सवार चालक सहित बाइक पर सवार यूपी में इंटर का परीक्षा देने जा रही एक लड़की घायल हो गई। पुलिस की मदद से घायलो को मैरवा के रेफरल अस्प्ताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने बाइक चला रहे युवक और बाइक पर बैठे लड़की की हालत नाजुक होने पर सिवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। बताया जाता है की कार में सवार अपने पूरे परिवार के साथ बस्ती से बाबा हरिराम का दर्शन करने के लिए मैरवा आ रहे थे। तभी बभनौली चट्टी के समीप सड़क पर लगी बोलेरो को बाइक सवार ने पार करना चाहा मगर सामने से आ कार ने बाइक सवार ने अनियंत्रित होकर कार में टक्कर मार दिया। जिससे बाइक चला रहे युवक और बाइक पर एक लड़की घायल हो गई। कार में बैठी एक युवती घायल हो गई। जिसके बाद गस्ती पुलिस ने देख तीनों घायलों को देख इलाज के लिए मैरवा रेफरल अस्पताल भर्ती कराया।
बिहार के सिवान जिला से राहुल कुमार की रिपोर्ट: बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग के तत्वावधान में सिवान जिला नियोजनालय के द्वारा 29 फरवरी को एक दिवसीय नियोजन मेला का आयोजन जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र महादेवा में किया जा रहा है। यह नियोजन मेला 10:30 बजे पूर्वाहन से 04 बजे अपराहन तक आयोजन किया जाएगा। जिसमे तकनीकी एवं गैर- तकनीकी क्षेत्रों में योग्यता रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए रोजगार पाने का सुनहरा अवसर है। नियोजन मेला में लगभग 08 कम्पनियों के भाग लेने की संभावना है। सभी निजी क्षेत्र के कम्पनियों में चयन के लिए निर्धारित मापदंड एवं नियोजन हेतु नियोजक स्वयं जिम्मेवार होगा। नियोजन मेला में भाग लेना पूर्णतः निःशुल्क है। नियोजक के द्वारा नियोजन की पूरी प्रक्रिया में नियोजन मेला में भाग लेने के लिए NCS PORTAL पर www.ncs.gov.in पर निबंधन करवाना अनिवार्य होता। नियोजन मेले में भाग लेने वाली कम्पनियों में रेट्रोफिट टेक्नोलॉजी प्राइवेट, उत्कर्ष स्माइल फाइनेंस बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट भारत लिमिटेड, खादी मित्र आदि है। जिसमें 614 लोगों को नौकरी मिलेगा।