सिवान में डाटा एंट्री ऑपरेटरों के हड़ताल पर जाने के बाद सदर अस्पताल में मरीजों को काफी परेशानी हो रही है। स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न कार्यालय में कार्यरत डाटा एंट्री ओपरेटर का एक बार फिर से एमएस ऑफिस की परीक्षा ली जानी है। इसका सभी विरोध कर रहे हैं। सदर अस्पताल के सिविल सर्जन अनिल कुमार भट्ट को पत्र लिखकर परीक्षा को रद्द करने की मांग भी किया है। इन सभी के हड़ताल पर चले जाने के बाद सदर अस्पताल में स्वास्थ्य सेवा काफी बाधित है। इनके हड़ताल पर जाने के बाद सदर अस्पताल में मरीजों को पर्ची कटाने, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने आदि में काफी परेशानी हो रही है। सभी काउन्टर पर भी काफी लंबा जाम कतार लग रहा है । आरटीपीसीआर लैब, गैर संचारी रोग पदाधिकारी कार्यालय, ब्लड बैंक, सदर अस्पताल कार्यालय, एसएनसीयू , आपातकालीन रजिस्ट्रेशन, दवा वितरण काउंटर सहित कई विभाग का कार्य बाधित है। सदर अस्पताल में करीब 125 डाटा एंट्री ओपरेटरों का काम करते हैं। सभी का दक्षता परीक्षा लिया जाना है।

रघुनाथपुर प्रखंड के नरहन पंचायत में "जन सुराज" का पंचायत चौपाल प्रखंड अध्यक्ष सह पूर्व मुखिया अजीत कुमार सिंह की अध्यक्षता में लगा. नरहन के पंचायत समिति सदस्य मुन्ना सिंह की देख रेख में आयोजित चौपाल में अच्छी खासी ग्रामीणों की भीड़ रही। चौपाल में नरहन के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि सुनील कुमार सिंह, टारी पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि योगेंद्र भगत, बडुआ निवासी विनोद कुमार सिंह सहित अन्य ने अपनी बात रखी। जय बिहार, जय जय बिहार के नारों के साथ चौपाल संपन्न हुआ।

हसनपुरा में भाकपा माले के प्रखंड सचिव उमेश प्रसाद के नेतृत्व में गुरुवार को दर्जनों कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय प्रतिवाद मार्च निकाला। इस दौरान प्रखंड सचिव श्री प्रसाद ने कहा कि भेदभावकारी और विभाजनकारी अन्यायपूर्ण नागरिकता संशोधन कानून नियमों की अधिसूचना 2024 के चुनाव के पहले क्यों, मोदी सरकार जबाव दो। साथ ही उन्होंने कहा कि देश बांटने की साजिश को नकाम करने तथा सीएए वापस लेने की ध्वनि मत से सुझाव दिया गया। अत: भाजपा हराओ, देश बचाओं, भाजपा भगाओ, लोकतंत्र बचाओ के साथ ही एनसीआर, एनपीआर वापस लो की बात कही। मौके पर रामजन्म साह, जनार्दन यादव, किसून राम, खुशियाल साह, कृष्णा यादव, श्रीनाथ ठाकुर, चंद्रावती देवी, ललिता देवी व लालजी यादव सहित अन्य उपस्थित थे।

हसनपुरा प्रखंड के चयनित कुल 8 केंद्रों पर गुरुवार को खसरा रूबेला का टीका दिया गया। यह टीका 9 माह से 5 साल के बच्चों के बीच दिया गया। टीकाकरण उन्मूलन का नेतृत्व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अभय कुमार ने की। वही जिला से पहुंचे यूएनडीपी के वाइसीसीएम मनोज कुमार, डब्यूएचओ आरआरटी डॉ पुरुषोत्तम व यूनिसेफ के एसएमसी कमरान खान आदि ने खसरा रूबेला टीकाकरण उन्मूलन का जायजा लिया। इस दौरान चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. श्री कुमार ने कहा कि कुल 424 टीका का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। जहां निर्धारित लक्ष्य अनुरूप 432 टीकाकरण किया गया। जहां यह टीकाकरण शतप्रतिशत रहा। वही यूनिसेफ के बीएमसी आरके मिश्र ने बताया कि खसरा रुबेला टीकाकरण उन्मूलन का उद्देश्य व टीकाकरण से वंचित 9 माह से 5 साल तक के लाभार्थियों का टीकाकरण दिया। जिसमें संबंधित आशा व आंगनबाड़ी सेविका व 16 एएनएम की भागीदारी रही। मौके पर बीएमसी सुधीर पाठक, अमीत सिंह, गोलू कुमार सिंह, डब्ल्यूएचओ मॉनिटर रामबिहारी साह, हरिरंजन प्रसाद, सभी सीएचओ, फेस्लीटेटर सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

सिसवन प्रखंड के विभिन्न जगहों पर आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए बीसीओ रियाज अहमद द्वारा बूथों का भौतिक सत्यापन किया गया।भौतिक सत्यापन के दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण जानकारी के लिए।

सिवान जिले के मैरवा नगर के सफाई कर्मियों का अनिश्चितकालीन हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रहा। बुधवार को नगर के सफाई कर्मियों ने नगर पंचायत कार्यालय के मुख्य गेट पर कचड़ा रख कर तालाबंदी कर दिया। जिसको लेकर नगर पंचायत कार्यालय के सभी कामकाज प्रभावित रहा। इधर नगर पंचायत के कर्मियों ने कार्यालय के पास पहुंचा तो देखा कि कचड़े से बदबू आने पर लौट कर चले गये। वही आस पास के लोगो काफी परेशान दिखे। सफाई कर्मियों ने कहा कि इस बार की लड़ाई आर पार की है। नगर पंचायत में सफाई कर्मियों का संख्या बल कम होने के बावजूद भी नगर को स्वच्छ रखने में जान लगा देते है। उसके बावजूद भी नगर प्रसाशन हमारी वर्षो की मांग को आजतक पूरा नही किया। इधर चेयरमैन किसमती देवी ने कहा कि सफाई कर्मियों का 6 में से पांच मांगो को मान लिया गया है। एक मांग को लेकर सफाई कर्मियों से वार्ता हो रही है। जल्द ही हडताल को खत्म हो जायेगी। उन्होंने यह भी कहा कि सफाई कर्मियों का ईपीएफ खाता खोलवा दिया गया है। कई सफाई कर्मियों का फिंगरप्रिंट नही आने से खाता नही खुल रहा है। सुरक्षा किट, ड्रेस कोड, मानदेय में वृद्धि, सीएल की छुट्टी जल्द ही लागू कर दिया जायेगा। उन्होंने सफाई कर्मियों से काम पर लौटने की अपील की है।

दरौदा प्रखंड के दरौदा मैं होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया बसंत पंचमी पूजा के बीतने के बाद एवं महाशिवरात्रि के समापन के बाद लोग आप होली को लेकर तैयारी में छूट गए हैं इसी क्रम में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां पर एक दूसरे को लोगों ने गुलाम अभी लगा को होली की बधाई दी तथा पारंपरिक होली गीत गया गीत गया

सिवान जिला के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के माझी गुठनी मुख मार्ग पर वाहनों के जाम के कारण विद्यार्थी एवं ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ा वाहनों के जाम के कारण एवं रघुनाथपुर से मांझी ताजपुर चैनपुर एवं स्थान पर जाने वाले लोगों को अविलंब हुई तथा परेशानी का सामना करना पड़ा वहीं बाजार में खरीदारी करने आए हुए लोगों को भी वाहनों के जाम के कारण परेशानी का सामना करना पड़ा

दरौदा थाना क्षेत्र में स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा अपराधी गतिविधियों में संलिप्त संदिग्धों को गिरफ्तार करने को लेकर थाना क्षेत्र में छापामारी की गई इस संबंध में सूत्रों का कहना था कि स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा अपराधी गतिविधियों में संलिप्त संदिग्धों को गिरफ्तार करने को लेकर थाना क्षेत्र में कई जगहों पर छापामारी की

दरौदा प्रखंड क्षेत्र के बाजारों में होली पर्व को लेकर भीड़भाड़ बढ़ गई है जहां होली पर्व को लेकर बाजारों में भीड़भाड़ बढ़ने से दुकानदारों की भी बिक्री बढ़ गई है वहीं होली पर्व को लेकर लोग तैयारी में जुट गए हैं जहां बाजारों में पव संबंधित खरीदारी भी की जा रही है