सिवान जिला के रघुनाथपुर प्रखंड मुख्यालय पर आज होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस होली मिलन कार्यक्रम में प्रखंड प्रमुख सहित स्थानीय कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे जहां लोगों ने एक दूसरे को गुलाल अबीर लगाकर होली की बधाई दी

लोकसभा चुनाव और होली पर्व को लेकर मैरवा और नौतन थाना क्षेत्रों के चेकपोस्टो का निरीक्षण डीएसपी अजीत प्रताप सिंह ने किया है। डीएसपी ने धरनी छापर चेकपोस्ट पर तैनात पुलिस पदधिकारी सहित जवानों को कई दिशा निर्देश देते हुए छोटे तथा बड़े वाहनों को जांच करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही उन्होंने चेकपोस्ट पर लगे सीसीटीवी कैमरा सहित आस पास के सीमावर्ती इलाकों के बारे में जानकारी ली है। डीएसपी ने मैरवा थाना का निरक्षण कर सभी पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है। उन्होंने लंबित केशो को जल्द से जल्द डिस्पोजल करने का निर्देश दिया।

मैरवा में इंटर की परीक्षा का रिजल्ट शनिवार को जारी हो गया। रिजल्ट आते ही छात्र और छात्राओ में रिजल्ट देखने के लिए होड़ मची हुई थी। इसी कड़ी में मैरवा के हरिराम कालेज की चचेरी बहनों ने स्कूल टॉप किया है। परिवार वालो को रिजल्ट की जानकारी मिलते ही खुशी की लहर दौड़ गयी। मैरवा नगर के प्राण गढ़ी के गौतम कुमार के पुत्री अर्चना कुमारी को 425 तो उत्तम कुमार के पुत्री शिवांगी को 436 अंक प्राप्त की है। दोनो बहनों ने भी मैट्रिक की परीक्षा में स्कूल टॉपर रही है। दोनो चेचरी बहनों ने सफलता का श्रेय शिक्षक अनूप उपाध्याय तथा परिवार वालो को दी है। दोनो शुरू से हो मेधावी छात्राएं थी। इंटर की परीक्षा में स्कूल टॉप करने के बाद वह देश सेवा करना चाहती है।

सिवान शहर के एक निजी सभागार में लायंस क्लब यूथ के तत्वाधान में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें चिकित्सक, गणमान्य व बुद्धिजीवी वर्ग के लोग शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी लोगों ने एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। होली मिलन समारोह को संबोधित करते हुए सिवान जिला के पूर्व अध्यक्ष अरविंद पाठक ने कहा कि होली का त्योहार आपसी भाईचारे और प्रेम का संदेश देता है। हम सभी को आपसी सद्भावना के साथ होली पर्व का आनंद लेना चाहिए। वही इस दौरान एक दूसरे को लोगों ने अबीर गुलाल लगाकर होली की अग्रिम शुभकामनाएं दी।

सिवान जिला मुख्यालय के अंबेदकर भवन संवाद कक्ष में होली को लेकर विधि व्यवस्था सधारण करने को लेकर डीएम के निर्देशानुसार अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में प्रतिनियुक्ति प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की बैठक आयोजित की गई जिसमें होली पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने और लोकसभा चुनाव को लेकर विधि व्यवस्था बनाए रखना का निर्देश अपर सम्हर्ता के द्वारा दिया गया। इस दौरान प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी को होली में हुड़दंग करने वाले पर नजर रखने तथा लोकसभा चुनाव में व्यवधान डालने वाले असमाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

सिवान जिला के जीरादेई विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक तथा राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रमेश सिंह कुशवाहा ने जदयू का दामन थाम लिया। समाजवादी नेता राम मनोहर लोहिया के जयंती समारोह के कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक रमेश सिंह कुशवाहा और उनकी पत्नी विजय लक्ष्मी ने जदयू प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में जनता दल यूनाइटेड का सदस्यता ग्रहण किया। जिसके बाद पूर्व विधायक ने कहा कि वह पहले भी जदयू के सिपाही थे और आगे भी रहेंगे बस उनके घर वापसी हुई है। आपको बता दे की पूर्व विधायक रमेश सिंह कुशवाहा की पत्नी विजय लक्ष्मी को सिवान लोकसभा सीट से जदयू का टिकट मिलने की भी चर्चा इन दोनों जोर-जोर से हो रही है।

सिवान जिला स्वीप प्रबंधन कोषांग के द्वारा लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करने को लेकर टिप प्लान के तहत जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत विभिन्न प्रकार के गतिविधियों का आयोजन कर जनता को जागरूक किया गया। इसके तहत स्कूली छात्रों के द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सिवान, दरौली, मैरवा, बड़हरिया समेत विभिन्न प्रखंडों में प्रभात फेरी, जीविका दीदी के द्वारा रंगोली और स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा जागरूकता रैली निकालकर मतदान के महत्व को बताया गया। तथा लोकसभा चुनाव में बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की गई।

सिवान के लाल ने इंटर की परीक्षा में कमाल कर दिया है। इंटर की परीक्षा में सीवान के रहने वाले मृत्युंजय कुमार साइंस टॉपर बने हैं। साइंस टॉपर मृत्युंजय कुमार को 481 अंक लाकर 96.2% से बिहार टॉपर बने हैं।जिसको लेकर परिवार सहित जिले में खुशी का माहौल बना हुआ है। टॉपर युवक सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड के कोइरीगावां का रहने वाले राजेश प्रसाद का पुत्र मृत्युंजय कुमार है।जो की बड़हरिया प्रखंड के जीएम उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज से पढ़ाई की है।मृत्युंजय के इस सफलता के बाद उनके घर पर बधाई देने के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है। मृत्युंजय कुमार एक किसान का बेटा है, उनकी एक कॉस्मेटिक की दुकान है और मां हाउसवाइफ है। मृत्युंजय ने बताया कि दसवीं में जब 15वीं रैंक आया था तभी मैंने ठान लिया कि 12व‌‌‌‌‌‌‌‌‍‌‌‌‌‌ में टॉप करना है। इसके बाद मैंने मन लगाकर पढ़ाई की और टॉप किया।

सिसवन प्रखंड क्षेत्र के साईपुर गांव के समीप श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर परिसर में आयोजित विष्णु महायज्ञ का समापन शनिवार को हवन व भंडारा के साथ हो गया. सोमवार को यज्ञाचार्य बाबा श्रीश्री 108 संतोष कुमार द्विवेदी द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ-साथ विधि विधान से पूजा अर्चना कर हवन का कार्य संपन्न कराया. इस क्रम में श्रद्धालुओं द्वारा विभिन्न देवी-देवताओं के नाम हवन किया. हवन करने को लेकर साहिब दरबार के पीठाधिपति पूज्य सरकार जी के साथ-साथ आस पास के श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पडी वहीं हवन से संपूर्ण वातावरण भक्तिमय बना रहा. विष्णु महायज्ञ के दौरान यज्ञ में प्रवचन सुनने को लेकर भी श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. श्रद्धालुओं को विभिन्न सामाजिक सरोकार के साथ साथ धार्मिक ग्रंथ पर आधारित प्रवचन सुना कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. जबकि यज्ञ मंडप परिक्रमा करने को लेकर भी महिला पुरुष व बच्चे काफी उत्सुक दिखे नौ दिनों तक चलने वाला विष्णु महायज्ञ से संपूर्ण ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने भक्ति के सागर में डूबा रहा। रहा. शनिवार को हवन व भंडारे के साथ यज्ञ का भव्य समापन हुआ. भंडारा में महा प्रसाद ग्रहण करने को लेकर भी श्रद्धालुओं की भीड़ अच्छी खासी देखी गयी. इस भंडारा में समरसता झलक रही थी. भंडारा में श्रद्धालुओं को महाप्रसाद के रूप में खीर-पूरी का महाभोग परोसा गया. यज्ञ के सफल संचालन में यज्ञ समिति के अध्यक्ष श्री श्री 108श्री जगत नारायण दास, ललन सिंह,डाक्टर संजीव कुमार सिंह, श्रवण कुमार,बिरबल सिंह, श्री निवास सिंह, आशुतोष सिंह, अभय बाबा रिन्टू सिंह की अहम भूमिका रही.

सिवान जिला के महाराजगंज प्रखंड प्रमुख का चुनाव जहां निर्विरोध हुआ। जिसमें बच्ची देवी निर्विरोध चुनी गई। वहीं उप प्रमुख के चुनाव को ले मतदान कराना पड़ा। उप प्रमुख के चुनाव को लेकर 15 बीडीसी सदस्यों के बीच तीन बीसीडी सदस्यों ने अपनी दावेदारी पेश कर दिया। उप प्रमुख के लिए हुए चुनाव में क्षेत्र संख्या 20 बीडीसी सदस्य योगेंद्र राय को 12, गीता देवी को 2 व रंभा देवी को 1 मत से संतोष करना पड़ा। जिसके बाद समर्थकों ने अबीर गुलाल लगाकर बधाई दी तथा होली का जश्न मनाया।