सिवान पुलिस महकमें में स्थानांतरण का दौर जारी है। कई थानों की कमान नये हाथों में सौंपी गयी है। नौतन थाना में तैनात पुलिस अवर निरीक्षक अशोक कुमार द्विवेदी को उसी थाना का थानाध्यक्ष बनाया गया है, जबकि पुलिस केंद्र में तैनात पुलिस अवर निरीक्षक प्रमोद कुमार साह को मैरवा, पाँपन कुमार को आंदर व सिसवन में तैनात पुअनि राकेश कुमार सिंह को उसी थाने की कमान सौंपी गयी है। वहीं पचरुखी थाना में तैनात पुलिस अवर निरीक्षक संजीत कुमार को भी पचरुखी का थानाध्यक्ष व दरौली थाना में तैनात पुलिस अवर निरीक्षक रौशन कुमार को भी दरौली थानाध्यक्ष की कमान सौंपी गयी है। इधर दरौली थाना में तैनात पुअनि रवि कुमार को असांव, गुठनी में तैनात श्रवण पाल को चैनपुर ओपी, डीआईयू शाखा में तैनात पुअनि धर्मेंद्र कुमार को सराय ओपी, पुलिस केंद्र में तैनात पुअनि मिहिर कुमार को एमएच नगर थाना और पुनि अशोक कुमार दास को मुफस्सिल थाना की कमान सौंपी गयी है।
Transcript Unavailable.
बिहार के सिवान जिले से सदर की रिपोर्ट: बचपन मानो बढ़ते जाओ रीड अलाउड प्रतियोगिता के तहत छात्र तन्वी द्वारा प्रस्तुत किया गया कहानी
बिहार के सिवान जिले से सदर की रिपोर्ट: छात्रा मधु द्वारा द्वारा बचपन मनाओ बढ़ते जाओ के तहत कविता
नमस्कार श्रोताओं पूनम कुमारी आप शिवन मुफैलवान को सुन रही हैं आइए एक बच्चे से सुनें कि आपका नाम क्या है पोयम अश्विन कुमार आप किस कक्षा में हैं ? पायम सुनाओगे अच्छा सुनये पायम अपने विवेक को सबसे ऊपर रखें , कभी भी कोई दुश्मन न बनाएं , सभी से प्यार करें , किसी को चोट न पहुंचाएं , सभी के दर्द को अपने जैसा स्वीकार करें और सभी के साथ अपने भाई की तरह व्यवहार करें ।
बिहार के सिवान जिला के रघुनाथपुर की रिपोर्ट: प्रखंड क्षेत्र में पुणे एक बार ठंड का प्रभाव बढ़ गया है प्रखंड क्षेत्र मेंदो दिनों से रुक रुक का रिमझिम हल्की बारिश होने के कारण ठंड का प्रभाव बढ़ गया है वहीं ठंड के प्रभाव बढ़ने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है तथा जनजीवन अस्त व्यस्त होने लगा है
बिहार के सिवान जिला से रघुनाथपुर की रिपोर्ट: रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के भाजपा मोड़ के समीप स्थानीय पुलिस ने एक धंधे बाज को शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया इस संबंध में सूत्रों का कहना था कि गिरफ्तार धंधे बाज की पहचान असांव थाना क्षेत्र के कुमटी भिटौलीनिवासी सुनील कुमार के रूप रूप में की गई जिसे स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा जेल भेज दिया
बिहार के सिवान जिला स्तरीय पीबीएल मेला आज जिला मुख्यालय में आयोजित होगी जिला मुख्यालय में आयोजित होगी इस समय में बताया गया कि डीपीओ समग्र शिक्षा अभियान प्राथमिक शिक्षक अशोक कुमार पांडे ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बीपीएम बीआरपी प्रखंड तकनीकी दल के सदस्यों को मेल में उपस्थित होने को कहा है इस मेला का आयोजन डायट सिवान में होगा
बिहार के सिवान जिला से दरौदा की रिपोर्ट: दरौदा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी पीएम पोषण योजना के सभी प्रधानाध्यापकों को 10 फरवरी को बच्चों को फैलियर की दवा खिलाने का निर्देश दिया है इस संबंध में सूत्रों का कहना था उसके लिए बच्चों और लोगों को जागरूक करने का भी निर्देश दिया है
हसनपुरा चैनपुर मुख्य पथ पर अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से एक व्यक्ति घायल हो गया। घायल व्यक्ति की पहचान छपरा जिले के मांझी थाना क्षेत्र के रहने वाले उमाकांत कुमार के रूप में हुई है। जिन्हें ग्रामीणों द्वारा निजी डॉक्टर के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उनकी मरहम पट्टी की गई।