सिसवन सिवान।सिसवन प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर लगे राजनीतिक पोस्ट को आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से हटाने का काम शुरू कर दिया गया है। सिसवन, चैनपुर, जई छपरा, गयासपुर सहित अनेक बाजारों पर लगे बैनर पोस्टर को पुलिस प्रशासन द्वारा हटाया गया। वही सिसवन प्रखंड के ऐतिहासिक बाबा महेंद्रनाथ मेंहदार मंदिर जाने वाले मुख्य गेट पर लगे कई नेताओं के पोस्ट पुलिस प्रशासन द्वारा भी हटा दिए गए।

रघुनाथपुर सिवान। रघुनाथपुर थाना परिसर में आग्नेयास्त्रो का हुआ भौतिक सत्यापन। बताते चले की रघुनाथपुर प्रखंड के रघुनाथपुर थाना परिसर में अंचला अधिकारी के मौजूदगी में तीन आग्नेयास्त्रों का भौतिक सत्यापन किया गया। गौरतलब हो कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए आग्नेयास्त्र लाइसेंस के भौतिक सत्यापन किया जा रहे हैं।

हसनपुरा सिवान। हसनपुरा प्रखंड के एम एच नगर थाना परिसर में मंगलवार को आग्नेयास्त्र लाइसेंस के भौतिक सत्यापन किए जाएंगे। इसको लेकर पत्र जारी हुआ है। जारी पत्र के अनुसार सोमवार तथा मंगलवार को आग्नेयास्त्र का भौतिक सत्यापन होना है।

हसनपुरा में लोकसभा आम निर्वाचन सफल संचालन के लिए निर्वाचन कार्य की महत्ता को ले स्वीप कोषांग द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जहां सोमवार को कोषांग के द्वारा प्रखंड क्षेत्र के संबंधित आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान सेविकाओं ने रंगोली व मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन कर  मतदाताओं को जागरूक किया। वही सीडीपीओ कुमारी उषा सिंह ने बताया कि अगामी लोकसभा चुनाव को ले तरह तरह का आयोजन कर मतदाताओ को जागरूक किया जा रहा है। इसी दौरान कम वोटिंग वाले मतदान केंद्रों पर सेविकाओं द्वारा यह जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही उनके मताधिकार के महत्व को भी समझाया। मौके पर महिला पर्यवेक्षिका कुमारी पुष्पा, आशा कुमारी, कुमारी नीलम सिंह, निर्माला कुमारी  सहित सेविका/सहायिका आदि उपस्थित थे।

रघुनाथपुर सिवान। रघुनाथपुर थाना परिसर में आग्नेयास्त्रो का हुआ भौतिक सत्यापन। बताते चले की रघुनाथपुर प्रखंड के रघुनाथपुर थाना परिसर में अंचला अधिकारी के मौजूदगी में तीन आग्नेयास्त्रों का भौतिक सत्यापन किया गया। गौरतलब हो कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए आग्नेयास्त्र लाइसेंस के भौतिक सत्यापन किया जा रहे हैं।

दरौदा थाना क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जीरो से लेकर 5 बरस के बच्चों को बीसीजी खेसरा विटामिन ए सहित अन्य रोग प्रतिरोधक क्षमता की टिका दी गई इस संबंध में स्वास्थ्य कम्युनिकेशन बताया कि प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग गांव से लगभग दो दर्जन के करीब में महिलाएं अपने बच्चों को लेकर आई हुई थी जहां पर बच्चों को बीसीजी खेसरा विटामिन ए सहित अन्य रोग प्रतिरोधक क्षमता की टिका दी गई

दरौदा थाना क्षेत्र की एक गांव से 16 मार्च को सुबह घर से बाहर निकली नाबालिक वश में ढंग से गायब हो गई वहीं इस संबंध में सूत्रों का कहना था कि इस मामले में नाबालिक की मां ने थाने में आवेदन दे कब पृथ्वी की बारामती की गुहार लगाई है

दरौदा थाना क्षेत्र में भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट के मामले में प्राथमिक की दौड़ कब ली गई है इस संबंध में सूत्रों का कहना था कि वह कुंडीपुरा गांव में भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट के मामले में पीड़िता नाम की सुरक्षा के बयान पर गांव के ही दिनेश सिंह सुधांशु सिंह सुनील सिंह और भूपेश सिंह के विरोध प्राथमिक की दर की गई है वही इस मामले को लेकर स्थानीय प्रशासन जांच में जुट गया है

दरौदाप्रखंड क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के घोषणा होने के साथ ही कार्यकर्ता सक्रिय हो गया है विभिन्न पार्टी के कार्यकर्ता द्वारा सक्रिय हो गया है तथा पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा लोकसभा से खड़े होने वाले भाविक प्रत्याशियों को लेकर सच्चाई भी कर रहे हैं लोकसभा की घोषणा होने के साथ सभी पार्टी की ओर से सक्रियता देखी जा रही है

रघुनाथपुर प्रखंड के विभिन्न जगहों पर स्थित सरकारी भवनों से हटाया गया राजनीतिक पोस्ट। लोकसभा चुनाव के घोषणा होने के बाद से आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है। वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा रघुनाथपुर प्रखंड के विभिन्न जगहों पर स्थित सरकारी भवनों पर से राजनीतिक पोस्ट हटा दिए गए।