सीवान जिले के मैरवा के नरहिया स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में व्याप्त अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने मंगलवार को जमकर हंगामा किया। दर्जनों की संख्या में विद्यालय पहुंचाकर ग्रामीणों ने पठन पाठन रोक कर वहां पदाधिकारी बुलाने की मांग करने लगे। ग्रामीण विद्यालय के शिक्षकों के समय से नहीं आने, नियमित रूप से वर्ग संचालन नहीं होने तथा मध्याह्न भोजन नहीं बनाए जाने को लेकर नाराज थे। वहीं ग्रामीण विद्यालय के एक शिक्षक के शराब के नशे में आने को लेकर भी काफी नाराज थे। ग्रामीणों का कहना था कि यहां पांच शिक्षक हैं जबकि चौबीस से पच्चीस छात्र है। जिसमे केवल पंद्रह से सोलह छात्र ही आते हैं। उनके भी पठन पाठन को लेकर ठीक व्यवस्था नहीं हो पा रही है। ग्रामीणों के हंगामा की सूचना पर प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकरी अनिता देवी ने मामले की जांच पड़ताल की। ग्रामीणों ने उन्हे विद्यालय के शिक्षक कन्हैया गुप्ता एवं जनार्दन नाथ तिवारी को अन्यत्र हटाए जाने तथा अन्य दूसरे शिक्षको को बुलाकर बेहतर ढंग से विद्यालय के संचालन की मांग की। इस दौरान विद्यालय की अध्यक्ष चिंता देवी, अरविंद पांडेय, श्रीराम ठाकुर सहित एक दर्जन से अधिक लोग उपस्थित थे।