पिपरवार। त्रिपक्षीय खान सुरक्षा समिति की बैठक आम्रपाली चंद्रगुप्त क्षेत्र के महाप्रबंधक अमरेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में बचरा के मंगलम हाल में संपन्न हुआ। जिसमें राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन के क्षेत्रीय संयुक्त सचिव हेमंत कुमार मंडल ने बैठक में यूनियन की ओर से मुख्य रूप से उपस्थित हुए। इस दौरान यूनियन ने पुरजोर तरीके से प्रबंधन के सामने कई मांगों को रखा। जिसमें आम्रपाली चंद्रगुप्त क्षेत्र में मजदूरों की बुनियादी सुविधाएं मिल नहीं जाती है तब तक बायोमेट्रिक सिस्टम को स्थगित रखा जाए। खदान में लाइटिंग की दुरुस्त व्यवस्था किया जाए एवं खदान में उड़ने वाले डस्ट पर रोक लगायी जाय। 3 वर्षों पर टेबल ट्रांसफर किया जाए। रेस्ट शेल्टर बनाया जाए खदान में, सरफेस माइनर से एज कटिंग होता है उसे बंद किया जाए। विस्थापितों के गांव में बिजली पानी और स्वस्थ चिकित्सा का प्रबंध करना। प्राइवेट कंपनियों में 75 प्रतिशत ग्रामीण लोगों को बहाल किया जाए। 2 करोड़ तक के ठेकेदारी विस्थापित बेरोजगारों को दिया।आम्रपाली परियोजना में 100 बेड का अस्पताल एंव डीपीएस स्कूल खोलने सहित कई जनहित का मांग किया गया। बैठक में परियोजना पदाधिकारी पीके सिन्हा, मैनेजर एसके सिन्हा, एरिया सेफ्टी ऑफिसर पवन गुप्ता,डीएमएस आफताब अहमद,डीएमएस माइनिंग आजाद मोहम्मद एवं विभिन्न यूनियन के यूनियन प्रतिनिधि भी उपस्थित थें।