उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही ज़िला के औराही के सायर ग्राम ,पिन कोड : 221301 से गोविन्द प्रसाद की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से सुभाष सरोज से हुई। सुभाष कहते है कि ये नॉएडा में फैक्ट्री में काम करते है। गाँव में रोजगार समझ नहीं आता है ,यहाँ का मार्केटिंग सही नहीं है इसीलिए पलायन किये है। व्यापार करने का आईडिया है पर गाँव में नहीं चलेगा। नॉएडा में काम करते है वहां 13 , 500 रूपए वेतन मिलता है और इनका पीएफ नहीं कटता है।
हेलो मेरा नाम पंकज कुमार ,मेरा उम्र 38 साल है ,मैं मिर्ज़ापुर से बोल रहा हूँ ,पिन कोड नंबर 231001 , मैं मनरेगा के बारे बताना चाहता हूँ ,जैसे कि मान लीजिये यहाँ पे 200 कुछ रूपया मिलता है मनरेगा में और तीसो दिन काम नहीं चलता है ,तो लोग इसीलिए पलायन कर जाते है जो है कि बाहर में जाते है वो लोग को भी बहुत ज़्यादा दिक्कत होती है जैसे कि मान लीजिये घर पे कोई परेशानी आ गयी तो तत्काल नहीं पहुँच पाते है ,छोटा छोटा बिज़नेस करने के लिए अपना गाँव में ही करें तो अच्छा बेनिफिट होगा लेकिन लोग जो है अपना पर्याप्त धन न होने के कारण जो है कि लोग बाहर चले जाते है अपना जो है कि कार्यभार करने के लिए तो छोटी छोटी बहुत परेशानियां है
हेलो मेरा नाम रमेश कुमार ,उम्र 35 साल ,मैं मिर्ज़ापुर से बोल रहा हूँ ,पिन कोड नंबर है 231001 और मैं प्रवासी मज़दूर के बारे में बताना चाहता हूँ ,जो कि यहाँ से पलायन करते है ,सिटी बाहर में काम करने के लिए ,यहाँ पे परमानेंट काम नहीं मिल पाता है इसीलिए बाहर में जा के काम करते है ,वहां काम हमेशा मिल जाता है ,और जो सरकारी संस्था है जैसे की मान लीजिये हॉस्पिटल हो गया ,वहां पे सुविधा न मिलने की वजह से लोग बाहर में अपना ट्रीटमेंट करवाते है ,प्राइवेट में।