उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही ज़िला के औराई प्रखंड से गोविन्द प्रसाद की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से हमारी एक श्रोता से हुई। ये कहती है कि ये समूह से जुड़ी है और साठ हज़ार रूपए ली है। इस पैसों से इन्होने गलीचा का कार्य शुरू किया। जिसमें इन्होने अपने घर के ही लड़कों को काम में रखी है। इससे अच्छा कमाई हो जाता है और समय से समूह में ऋण का पैसा वापस देती है।
