उत्तरप्रदेश राज्य के मिर्ज़ापुर ज़िला के कोण प्रखंड से राजेश यादव मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि इनका पहले दूकान चलता है। इसके बाद इन्होने बीज का दूकान शुरू किया। जो भी ये उधारी रहता था तो वो रेजिस्टर में लिखते थे। जिसके बाद ग्राम वाणी संवाददाता शिवधनी द्वारा इन्हे मेरा बिल एप्प की जानकारी दिया। इससे उधारी आदान प्रदान अच्छे से हो रहा है। इससे ये काफी प्रसन्न है