उत्तरप्रदेश राज्य के मिर्ज़ापुर ज़िला के सिटी प्रखंड के ग्राम लेड़ु से नीलू मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि दीदियों को ये उद्यमिता के बारे जानकारी देती है। अगर कोई दीदी गाय पालन की है तो डेयरी में दूध पहुंचती है। ऐसे में हुई कमाई से वो बचत करती है। कई दीदी बकरी पालन की है तो कई दीदी समूह से पैसा लेकर किराना स्टोर खोली है
