उत्तर प्रदेश राज्य के मिर्ज़ापुर ज़िला के कोण से राजेश मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि उन्होंने अपना बीज का दूकान खोला है। पहले तो लेखा जोखा सारा रजिस्टर पर लिखता था। लेकिन शिवधनी भैया की सहायता से मेरा भी एप्प के बारे में पता चला और अब सारा हिसाब एप्प पर ही रहता है। रिमाइंडर भेजने पर मुझे मेरा उधार का पैसा भी वापस मिला। ये एप्प काफी अच्छा और मददगार है