उत्तरप्रदेश राज्य के मिर्ज़ापुर ज़िला के ग्राम लेड़ु से नीलू मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि इनके ग्राम की दीदी लोग आचार पापड़ बनाना चाहती है। उन्हें प्रशिक्षण दिया जाए। नीलू आलू की खेती कर रही है। पालक ,सैग सब्ज़ी सीजन के अनुसार करती है। ब्यूटी पार्लर का कार्य करती है अब इसे आगे बढ़ा कर कॉस्मेटिक का सामान रखना चाहती है। इसलिए इन्हे सहयोग चाहिए
