उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही ज़िला के सायर ग्राम के नटकापुर से संगीता देवी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से रीता देवी से हुई। रीता कहती है कि वो स्वयं सहायता से जुड़ी है। काम करने से पैसा आता है। बचत करते है। अभी बच्चा बड़ा होगा तो कोई व्यापार करेंगी