उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही जिले के अभोली प्रखंड से गोविन्द प्रसाद की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से आकाशजीत से हुई। आकाशजीत कहते है कि ये कपड़े की दूकान में काम करते है। इसमें इनको पंद्रह हज़ार रूपए मिलते है। इनका 12 घंटे का काम है। इनके पास पैसा नहीं है कि ये कपड़े की दूकान खोलने की सोच रख सके। आकाशजीत को गोविन्द द्वारा सरकारी योजना की जानकारी दी गई ताकि लाभ उठा कर व्यापार शुरू कर सके।
