उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही जिले के अभोली प्रखंड से गोविन्द प्रसाद की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से उमा शंकर से हुई। उमा शंकर कहते है कि वो घर पर कालीन का काम करते है। पहले घर में पिता काम करते थे अब ये खुद कर रहे है और दो तीन अन्य लोगों को काम दिए हुए है। अगर कालीन का काम करना है किसी को तो बिना सेंटर खोले नहीं हो सकता है। इसमें 5 - 7 लाख लगभग रूपए लगता है। इसमें 30 से 35 लोग काम कर सकते है