उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही जिले के अभोली प्रखंड से गोविन्द प्रसाद की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से नीरज कुमार से हुई। नीरज कुमार कहते है कि वो मैंगलोर में नाश्ते का काम करते है जो सेठ करवाता है। अभी काम पूरा नहीं सीखे है। अगर गाँव में दूकान खोलना है तो दो से तीन हज़ार में दूकान खोल सकते है
