उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही जिले के अभोली प्रखंड से गोविन्द प्रसाद की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से विजय आनंद से हुई। विजय कहते है कि ये माल वाहन लेकर व्यापार करने की सोचे थे। पर पैसों की तंगी के कारण इसकी शुरुवात नहीं कर पाए। नया वाहन में 7 लाख और सेकंड हैंड में 3 लाख का गाड़ी आएगा। इसके लिए पचास हज़ार डाउन पेमेंट करना है।लेकिन किसी कारण ये नहीं हो पाया