उत्तरप्रदेश राज्य के मिर्ज़ापुर ज़िला के कोण प्रखंड से 35 वर्षीय रीता देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि ये पहले गृहिणी थी। जिसके बाद ग्राम वाणी की मीटिंग में संवाददाता शिवधनी ने रीता देवी को व्यापार करने की सलाह दी ताकि इनका परिवार का आर्थिक रूप से भरण पोषण अच्छे से हो सके। जिसके बाद रीता ने कपड़े का दूकान शुरू किया। अब दूकान अच्छे से चल रहा है। इसके लिए वो ग्राम वाणी और मोबाइल वाणी संवाददाता शिवधनी की शुक्रगुज़ार है
