उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही ज़िला का औराई प्रखंड से गोविन्द प्रसाद की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से दीप नारायण से हुई। दीप नारायण कहते है कि वो वायरिंग का काम करते है। वो दूसरे के दूकान में जाते है काम के लिए। यह काम अगर बड़ा रहेगा तो अन्य लोग की भी ज़रुरत पड़ती है। वायरिंग का कार्य सीखने में चार माह लगा था। वायरिंग का खुद ठेका मिला है लेकिन गाँव में काम फ्री में ही किये है ।