उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही ज़िला का औराई प्रखंड से गोविन्द प्रसाद की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से सायर ग्राम निवासी सीमा से हुई। सीमा कहती है कि वो कालीन का कार्य करती है। घर में लोग काठी सामान लाते है और कालीन बनाते है। दिन भर में सौ दो सौ का काम कर लेते है। इस कालीन का अपना परिवार का रोज़गार बनाने का भी विचार रखी है।