उत्तरप्रदेश राज्य के मिर्ज़ापुर ज़िला के कोण प्रखंड के सागरपुर ग्राम से शिवधन यादव मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि वो पहले खेती करते थे। जिसके बाद इन्होने उद्यमी वाणी से तरह तरह की जानकारी सुनी। अब वो फूल की खेती करने लगे है। अब इनका रोज़गार बहुत अच्छा चल रहा है। इसलिए वो ग्राम वाणी को धन्यवाद कहना चाहते है।