उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही ज़िला के अभोली प्रखंड से नन्द लाल की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से राकेश कुमार से हुई। राकेश कहते है कि वो सोडा का व्यापार करना चाहते है। इसका तीन दिन का प्रशिक्षण लिए है और आगे प्रशिक्षण लेने का सोच रहे है। इसके लिए पैसे चाहिए जिनको लेकर इन्हें जानकारी दी गई। अगर ये कारोबार शुरू कर लेंगे तो बाकि लोगों को भी रोज़गार देंगे।