उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही ज़िला के डीग प्रखंड से साधना मौर्या की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से 33 वर्षीय उर्मिला देवी से हुई । उर्मिला कहती है कि वो सिलाई सेंटर खोलना चाहती है । बाद में पैसे इकठ्ठा कर के सिलाई सेंटर खोलेंगी और अन्य लोगों को भी काम देंगी।