उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही ज़िला के अभोली प्रखंड से नन्द लाल मोबाइल वाणी के माध्यम से सुमित कुमार से बात कर रहे है। सुमित कहते है कि इनका ऑटोमोबाइल का दूकान है। इस दूकान से ये संतुष्ट है। इस दूकान को बढ़ाने का प्रयास कर रहे है। अब कुछ कुछ ऐसे पार्ट को ला कर रखना चाहते है कि जिससे कस्टमर संतुष्ट रहे। पैसा की दिक्कत के कारण दूकान बढ़ा नहीं पा रहे है