उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही ज़िला के डीग प्रखंड से गोविन्द प्रसाद की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से कोमल से हुई। कोमल कहती है कि इन्होंने व्यापार करने का सोचा है। इनके पास बकरियां है। साथ ही ये सिलाई सेंटर खोलना चाहती है।सिलाई इन्होने सीखा है। पैसों की कमी के कारण सिलाई का कार्य शुरू नहीं कर पा रही है। इन्हे समूह से लोन लेकर सिलाई का कारोबार शुरू करने की सलाह दी गयी