उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही ज़िला के डीग प्रखंड से गोविन्द प्रसाद की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से विद्या देवी से हुई। विद्या कहती है कि वो स्वयं सहायता समूह से जुड़ी है। समूह से पैसे लेकर पान की दूकान खोली है और एक दूकान भी खोली है। इन्होंने पहले से पान का दूकान खोलने का सोचा था पर पैसों की किल्लत के कारण नहीं खोल पाई थी। लेकिन समूह से जुड़ने के बाद इन्हे पैसा मिला और ये दूकान खोल पाई। अब ये समूह में समय समय पर लोन की चुकती करती है