उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही ज़िला के डीग प्रखंड से गोविन्द प्रसाद की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से साधना मौर्या से हुई। साधना कहती है कि वो स्वयं सहायता समूह से जुड़ी है। ये ब्यूटी पार्लर का काम सीखी है और इसमें कारोबार करना चाहती है।अगर कारोबार शुरू कर देंगे तो ज़रुरत अनुसार स्टाफ को रखेंगी।