उत्तरप्रदेश राज्य से सुनीता की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से जीतेन्द्र कुमार से हुई। जीतेन्द्र बताते है कि इनका सब्ज़ी का दूकान है।समूह से पैसा लेकर सब्ज़ी का दूकान खोले है। इस दूकान को ओर बढ़ाना है जिसके लिए पैसों की ज़रुरत है।