उत्तरप्रदेश राज्य से गोविन्द प्रसाद की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से ज्ञानी देवी से हुई। ज्ञानी देवी बताती है कि इन्होने फल का दूकान रखे है।फल का दूकान खोलने के लिए समूह से पैसे लिए है। फल का दूकान में दो तीन लोग काम करते है।इस दूकान से लाभ होता है।अब आगे इन्हे सिलाई का कार्य करना चाहती है।