उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही ज़िला के औराई प्रखंड से गोविन्द प्रसाद की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से जय शंकर से हुई। जयशंकर कहते है कि वो महाराष्ट्र में रिक्शा चलाते है। इन्होने औराई प्रखंड में ही रिक्शा ले कर चलाने का सोचा लेकिन इनके पास पैसे की कमी है।अगर इन्हे आर्थिक सहयोग मिलेगा तो ये रिक्शा ले लेंगे। रिक्शा लेने के लिए करीब अस्सी से नब्बे हज़ार रूपए की आवश्यकता पड़ेगी।