उत्तरप्रदेश राज्य के मिर्ज़ापुर जिला के कोण ब्लॉक के गांव सागरपुर से संगीता देवी उद्यमी वाणी के माध्यम से यह बताना चाहती है कि वह पहले घर पर ही रहकर सिलाई का काम करती थी।गांव में शिवधनी सर के द्वारा उद्यमी वाणी का मीटिंग कराया गया जिसका संगीता देवी भी हिस्सा बनी।मीटिंग में इनको मशरूम की खेती,पशु पालन,फूल की खेती करने का सलाह दिया गया।जिसके बाद संगीता ने फूल की खेती करना प्रारम्भ कर दिया और अब वह लगभग आठ से दस हज़ार रुपया कमा रही है।वह उद्यमी वाणी का धन्यवाद करना चाहती है।