उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही ज़िला के अभोली प्रखंड से गोविन्द प्रसाद की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से अनीता देवी से हुई। अनीता कहती है कि इनका कॉस्मेटिक का दूकान है और सिलाई भी करती है। सिलाई का प्रशिक्षण लिए थे।अगर ज़रुरत पड़ेगी तो लोन लेंगे।व्यापार में लाभ होता है।