उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही ज़िला के अभोली प्रखंड से गोविन्द प्रसाद की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से संगीता से हुई। संगीता कहती है कि इनका किराना का दूकान है।किराना का दूकान में लाभ होता है। कभी कभी हज़ार ,दो हज़ार फायदा होता है। दूकान को बढ़ाना है। अगर बढ़ जाएगा तो अन्य लोगों को काम देंगे