उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही ज़िला के औराई प्रखंड से गोविन्द प्रसाद की बातचीत उद्यमी वाणी के माध्यम से शानू कुमार सरोज से हुई। शानू कुमार सरोज कहते है कि वो मछली पालन करना चाहते है। खुद का तालाब करना चाहते है। इसके लिए पैसे चाहिए जो फंडिंग से लेंगे और मछली पालन का ट्रेनिंग भी लेना है