उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही ज़िला के औराई प्रखंड के सायर ग्राम से गोविन्द प्रसाद की बातचीत उद्यमी वाणी के माध्यम से नीरज कुमार से हुई। नीरज कहते है कि उनका खुद का गाड़ी है। इसे चलाते है। इससे इनका खर्चा चल जाता है लेकिन इन्हे व्यापार बढ़ाना है। एक दो और गाड़ियाँ चाहिए ताकि अन्य लोगों को भी काम दे पाए।