उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही ज़िला के डीग प्रखंड से गोविन्द प्रसाद की बातचीत उद्यमी वाणी के माध्यम से ग्राम जंगलपुर निवासी सत्यप्रकाश से हुई। सत्यप्रकाश कहते है कि किराना का दूकान खोलना चाहते है। इसके लिए इन्हें तीन लाख की पूंजी लगेगी और दूकान में वो तीन व्यक्ति को रोज़गार भी दे सकते है।