उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही ज़िला के औराई प्रखंड के सायर प्रखंड से गोविन्द प्रसाद की बातचीत उद्यमी वाणी के माध्यम से राजेश कुमार से बात कर रहे है। राजेश कहते है कि वो महाराष्ट्र में प्रॉपर्टी डीलर का काम करते है। भदोही में उनके भाई खेती करते है। भदोही में वो प्रॉपर्टी का व्यापार करना चाहते है लेकिन यहाँ मिलता नहीं है। इसके लिए इन्हे प्लॉट चाहिए। इसको पहले ख़रीदने के बाद वो डेवेलोप करेंगे और फिर सेलिंग का कार्य करेंगे