उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही ज़िला के कुरोना से सुनीता ,उद्यमी वाणी के माध्यम से मनोज कुमार से बात कर रही है। मनोज कुमार कहते है कि वो कालीन का कांट्रेक्टर है। गलैंचा का कार्य करते है और करवाते भी है। अच्छी कंपनी से आर्डर ले कर बनवाते है। इनकी समस्या है कि कारीगर को रखने के लिए पर्याप्त रूम नहीं है। साथ ही इन्हे महिलाओं को भी नौकरी देना है। इसके लिए इन्हे उद्यमी वाणी से सहायता चाहिए