उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही ज़िला के अभोली प्रखंड से गोविन्द प्रसाद की बातचीत उद्यमी वाणी के माध्यम से कुसुम देवी से हुई। कुसुम देवी कहती है कि वो मशीन लेकर दोना पत्तल का कार्य करना चाहती है। खुद का पैसा लगा कर और लोन लेकर व्यापार शुरू करेंगे। दो चार लोग को भी काम दे सकते है