उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही ज़िला के डीग प्रखंड से गोविन्द की बातचीत उद्यमी वाणी के माध्यम से बिमल कुमार से हुई। बिमल कहते है कि इनका टेंट का व्यापार है। यह व्यापार पांच से छह साल से कर रहे है। इस व्यापार में छह से सात लाख रूपए लगाए थे। इन्होने इनके व्यापार में तीन चार लोग और काम करते है। अगर फंडिंग मिलेगा तो टेंट हाउस को बढ़ाएगे और इसमें कैटरिंग भी जोड़ेंगे