उत्तरप्रदेश राज्य से किरण चौरसिया की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से रूपिका त्रिपाठी से हुई ,ये कहती है कि इन्होने पापड़ ,चिप्स और मसाला का रोजगार शुरू की है। यह रोजगार करते हुए इन्हे दो साल हो गया है इन्हे परिवार की ओर से कोई सहायता नहीं मिलती है। सभी महिलाएँ अपने में सक्षम रहे और आत्मनिर्भर बने।