उत्तरप्रदेश राज्य से नीतू की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से गोविन्द प्रसाद से हुई। गोविन्द प्रसाद यह बताना चाहते है कि वह लगभग अठारह से उन्नीस महीनों से उद्यमी वाणी से जुड़े हुए है , उन्होंने व्यापार करने के बारे में जानकारी ली । फिर उन्होंने दो आईडिया लेकर व्यवसाय किया। उन्होंने कालीन का व्यापार किया और बकरी पालन का व्यापार किया उन्होंने लगभग पच्चीस से तीस बकरियों का पालन-पोषण किया है और कालीन के काम में लगभग पांच से छह लड़कियों को काम में लगाए है। इससे उन्हें आर्थिक रूप से बढ़ने में मदद मिली है। वह अपने परिवार के दो-तीन और लोगों को रोजगार दे पाए है , इसके लिए वह मोबाइल वाणी को बहुत-बहुत धन्यवाद देते है ।