नमस्कार दोस्तों मैं मोबाइल वाणी के जरिए प्रिंशु पांडेय बलरामपुर से बात कर रही हूँ। मेरी उम्र है बाईस साल और मेरा पिन कोड है 271205 .दोस्तों आज हम बात करेंगे यौन संचारित रोग क्या होते है। इससे कैसे बचा जा सकता है। तो दोस्तों यौन संक्रमित रोग संक्रमण के द्वारा फैलता है। ये कीटाणुओं के द्वारा भी होता है। एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में संक्रमण के कारण ये रोग फैलता है। जी धन्यवाद