उत्तरप्रदेश राज्य के जिला बलरामपुर से वीर बहादुर यादव की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से लखराम मौर्या से हुई। लखराम मौर्या यह बताना चाहते है कि महिला और पुरुष में अंतर समझा जाता है, इसीलिए महिलाओं को जमीन पर अधिकार नहीं मिल रहा है। महिलायें अगर दूसरे के खेत में काम करने जाती है तो उनको मजदूरी मिलता है लेकिन जब वह अपने खेत में काम करती है तो उनको मजदूरी नहीं मिलता है, ऐसा इसीलिए होता है क्यूंकि घर के खेत में काम करने से उनको प्रॉफिट है। जो कुछ भी उगाया जायेगा उन्ही का होगा।