उत्तरप्रदेश राज्य के बहराइच जिला के गंगापुर से शालिनी पांडेय ने मोबाइल वाणी के माध्यम से सुशीला देवी से बातचीत की। बातचीत में उन्होंने बताया कि महिलाओं को भूमि का अधिकार मिलना चाहिए। उनका कहना है की महिलाओं को इस अधिकार की काफी जरुरत है और उन्हें यह मिलना ही चाहिए ताकि वो जीवन यापन करने पाए
उत्तर प्रदेश राज्य के बहराइच जिला से साक्षी कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से हाफिज अली से बातचीत की। बातचीत में हाफिज अली ने बताया कि महिलाओं को भूमि में अधिकार मिलना चाहिए और ये अच्छी बात है इसका हमारे पुरुष वर्ग भी स्वागत करते है। संपत्ति में अधिकार मिलने से महिलाओं का आत्म विश्वास बढ़ेगा
उत्तर प्रदेश राज्य के बहराइच जिला से विशाल सिंह मोबाइल वाणी के माध्यम से हमारे श्रोता अजय मिश्रा से बात किया ,उन्होंने बताया की महिलाओं को भूमि का अधिकार मिलना चाहिए तभी महिलाये तरक्की करेंगी और देश आगे बढ़ेगा
उत्तरप्रदेश राज्य के बहराइच जिला से शालिनी पाण्डेय मोबाइल वाणी के माध्यम से मिंटू से बातचीत की। बातचीत में मिंटू बता रहे हैं कि महिलाओं को भूमि अधिकार मिलना चाहिए क्यूंकि पति यदि नशा कर रहे या जमीन बेच रहे ऐसे में महिलाओं के नाम से जमीन रहेगी तो उन्हें सशक्त बनाएगी। साथ ही उनको बच्चों को पालन पोषण करने में सहायता मिलेगी
उत्तरप्रदेश राज्य के बहराइच जिला से शालिनी पांडेय मोबाइल वाणी के माध्यम से गंगापुर निवासी तीरथ राम से बातचीत की। उन्होंने बताया कि महिलाओ को मजबूत बनाने के लिए भूमि मे उनका भी अधिकार होना जरूरी है। महिला को भूमि का अधिकार मिलने पर यदि महिला के पति का देहांत हो गया है तो उसे आगे जीवन यापन करने को कोई परेशानी नहीं होगी ,नहीं तो महिला को आर्थिक तंगी का सामना करना होगा
उत्तरप्रदेश राज्य के बहराइच जिला से शालिनी पांडेय मोबाइल वाणी के माध्यम से सोनी से बातचीत की। बातचीत में उन्होंने बताया कि महिलाओं को भूमि का अधिकार मिलना चाहिए इससे वे अपने लिए कुछ भी कर सकती हैं, वे अपने बच्चों के लिए सोच सकती हैं। वह अपना और अपने बच्चों का भविष्य भी बना सकती है। उनका मानना है कि महिलाओं को भूमि का अधिकार मिलना चाहिए। महिलाओं को सशक्त बनने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी शिक्षा है यदि वे शिक्षित हैं तो कुछ भी कर सकेंगी
उत्तरप्रदेश राज्य के बहराइच जिला से शालिनी पाण्डेय मोबाइल वाणी के माध्यम से मीना पांडे से बातचीत की।बातचीत में उन्होंने बताया कि भूमि का अधिकार मिलना चाहिए क्यूंकि उनके समय में भूमि अधिकार नहीं मिलेगा तो क्या मेरे बेटे और बहू के शासनकाल में मिलेगा ऐसे में तो उनका जीवन व्यर्थ हो जाएगा। कोई अधिकार नहीं दिया जाएगा, कोई व्यवस्था नहीं होगी तो वे अपने बच्चों के भविष्य कैसे बना पायेंगी। पहले के लोग कम पढ़े लिखे नहीं थे उन्हें अपने पत्नियों की उतनी चिंता नहीं थी लेकिन अभी के पतियों को अपने पत्नी को सारे अधिकार देना चाहिए। उन्हें अपने सम्मान का ध्यान रखना चाहिए और साथ ही उनकी देखभाल करके उन्हें पूरा अधिकार मिलना चाहिए। उन्होंने बताया कि सबसे बड़ी समस्या यह है कि वे महिलाओं को उनका अधिकार नहीं देना चाहते हैं क्यूंकि पुरूष का सोचना है कि समाज में उनका इज्जत कम हो जाएगा। समाज में बदलाव होना जरूरी है क्यूंकि आज के समय में बहु बेटियां शिक्षित हो गयी हैं और उन्हें उनका अधिकार मिलना चाहिए
उत्तरप्रदेश राज्य के बहराइच जिला से शालिनी पांडेय ने स्थानीय निवासी माला से मोबाइल वाणी के माध्यम से बातचीत की। माला ने बताया कि महिलाओं को भूमि का अधिकार मिलना चाहिए पुरुषों के साथ यह समस्या है कि इससे उनके आत्मसम्मान को ठेस पहुंचती है, यदि महिलाओं को जमीन दी जाये तो। भारत के स्वतंत्रता आंदोलन से प्रभावित महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया। स्वतंत्रता आंदोलन से पहले महिलाओं को बहुत दबाया जाता था और इसका मतलब है कि बहुत सारी प्रथाएं थीं , तो महिलाएं पिछले स्वतंत्रता आंदोलन से प्रभावित होकर अब आगे बढ़ रही हैं । महिलाएं हर विभाग में बहुत आगे हैं, पहले महिलाएं बहुत उदास हुआ करती थीं। परिवार के सदस्य भी उन्हें दबाते थे।
उत्तरप्रदेश राज्य के बहराइच जिला से साक्षी कुमारी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से स्थानीय निवासी किरण से बातचीत की। इन्होने बताया कि संपत्ति में अधिकार मिलने से महिलाएं अपने ऊपर निर्भर रह सकती है और अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिला सकते हैं।महिलाओं को भूमि में अधिकार मिलना चाहिए ताकी वे अपनी देखभाल कर सके । महिलाओं को जागृत किया जाना चाहिए, किसी की शक्ति के अधीन नहीं होना चाहिए, आपके अनुसार, अगर महिलाओं को समाज में संपत्ति का अधिकार मिल रहा है, तो समाज में बहुत बदलाव होगा
Transcript Unavailable.